वैश्विक महामारी कोरोना के अकस्मात दुष्प्रभाव ने हमारी जिंदगी के मायने ही बदल दिये, इस दौरान लगे लॉक डाउन और अनियमिततताओं भरे माहौल ने बड़े शहरों में रह रहे लोगों पर और भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में काफी नौजवान बेरोजगार भी हो गये, एक तरफ जहां मानसिक स्वास्थ पर प्रभाव पड़ा है वहीं दूसरी तरफ हम निरंतर तनावग्रस्त या चिंतित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम सभी को स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहने के लिये हर तरह की सुविधाओं एवं मनोरंजन के साधनों का लुफत उठाने का मौका मिले।
गाँव और कस्बों का सादगी भरा जीवन शहरवासियों के लिए एक अनूठा आकर्षण है। लोगों को पहाड़ों की वादियों में शांति और सुकून का अनुभव कराने का ऐसा ही एक सार्थक प्रयास किया गया है। इसी सार्थक प्रयास को साकार कर दिखाया पहाड़ के एक युवा ने जो शाबाशी का हकदार है, शहरों की चकाचौंध से दूर होकर और वह भी अपनी मातृ भूमि पर …!
उन्हीं में से एक प्रतीक सिंह पंवार ने निश्चय किया कि क्यों न अपना स्वयं का रोजगार खोला जाये जिससे कि स्वय एवं अन्य लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सके।
इसी दिशा में सोचकर प्रतीक ने पर्यटन से जुड़ा व्यवसाय करने की सोची।
प्रतीक ने एक रिसोर्ट बनाने की पहल की जिससे कि पर्यटकों को उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुन्दरता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया जा सके साथ ही जिसमें आकर पर्यटकों को कोई भी कमी महसूस न हो। तो हो गया तैयार
‘वुडहिल रिसोर्ट’ पर्वतों की रानी मसूरी, कैम्टीफाल से मात्र ६ किलोमीटर यमुनोत्री मार्ग पर भेडियान जगह के पास गस्ती बैंड पर बना ‘वुडहिल रिसोर्ट’ अपने नाम के अनुरूप है। इस रिसोर्ट में लग्जरी सुईट, आलीशान काटेज, ट्री हट बने हैं जो पूरी तरह से लकड़ी से निर्मित हैं। इसके हट में बाथटब भी उपलब्ध हैं, यह पहला हट रिसोर्ट है जहां पर बाथ टब उपलब्ध हैं। इसमें रूम हीटर, स्वच्छ रजाई व कम्बल सभी कुछ उपलब्ध हैं जो सामान्यतः आसानी से सब जगह उपलब्ध नहीं होते हैं। तो फिर देर किस बात की…! आइये और लीजिये उत्तराखण्ड़ की नैसर्गिक प्राक्रतिक छटा का आनंद और समेटे अपनी यादगार पलों को |
‘वुडहिल रिसोर्ट’ में स्वादिष्ट खाना व उत्तम मेहमान नवाजी यहाँ की खासियत है। यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिये २०-२५ कारों की पार्किंग की सुविधा, खेल कूद क्रियाकलाप की सुविधायें हैं जो कि बच्चों और बड़ों को
आनन्दित करेंगे। प्रकृति के बीच बसा हुआ ‘वुडहिल रिसोर्ट’ बहुत ही रमणीक दिखाई देता है।
यहां से मात्र ११ किलोमीटर पर प्रसिद्ध महासू देवता का मंदिर, 7 किलोमीटर पर यमुना नदी पर राफटिंग व मतस्य आखेट की सुविधा उपलब्ध है। यहां की खूबसूरती पर्यटकों को बार बार आने के लिये मजबूर करेगी। यहाँ पर भरपूर नैसर्गिक सौंदर्य है जिसको देखने पर्यटक बार बार आना चाहेंगे।
तो फिर देर किस बात की, निकल पड़िये छुटिटयों को आनन्दमय बनाने के लिये पहाड़ों की ओर, आपके स्वागत के लिये तैयार “वुडहिल रिसोर्ट” आपके इंतजार में है।
Recent Comments