Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowइको ब्रिक बनाने का लिया प्रशिक्षण

इको ब्रिक बनाने का लिया प्रशिक्षण

हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी।

कचरा प्रबंधन हमारा संकल्प।

प्लास्टिक से बनेगी इको बेंच।

देहरादून,  हरीपुर कलां ग्राम पंचायत में एक दिवसीय कचरा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इको ग्रुप देहरादून से प्रशिक्षक आशीष गर्ग व संजय भार्गव जी ने प्रतिभाग किया। युवक मंगल दल हरीपुर कलां ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग किया।प्रशिक्षकों द्वारा हरीपुर कलां के निवासियों को कचरा प्रबंधन, निस्तारण, पृथकीकरण व पुनःउपयोग आदि विषयों पर जानकारी दी गयी।उन्हें अपने घर मे उपयोग में आने वाली प्लास्टिक से इको ब्रिक भी बनाना बताया गया।

ऋषिकेश गंगा आरती के सचिव श्री सैमुएल हर्बर्ट ने बताया कि संस्था इको ग्रुप देहरादून के साथ आगे भी पर्यावरण को बचाने के लिए कार्यक्रम चलाएगी। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को मानव जीव जंतु संघर्ष को प्लास्टिक चक्र द्वारा समझाया।युवक मंगल दल हरीपुर कलां के अध्यक्ष श्री विशाल भट्ट ने अपने क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली व आगे आने वाले दिनों में इको ब्रिक से इको बेंच आदि का निर्माण कराया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति, पुर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मनोज जखमोला जी ने भी अपनी पंचायत क्षेत्र इस प्रकार के प्रशिक्षण का स्वागत किया व संस्था से इस तरह के लगातार कार्यक्रम रखने की अपील की।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने हरीपुर कलां पंचायत को एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त बनाने व आने वाले कुम्भ को कोरोना व प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रण लिया।इस अवसर पर अंकित बहुखंडी मंडल महासचिव भाजपा युवा मोर्चा, गौरव गिरी, अभिषेक नेगी, अमित भट्ट, शैलेन्द्र शर्मा, शालू भट्ट आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments