Sunday, November 17, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को बताईं क्षेत्र की समस्याएं

शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को बताईं क्षेत्र की समस्याएं

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली सहित समूचे रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जखोली ब्लाक के प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत से मुलाकात की है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख थपलियाल ने सीएचसी जखोली एवं जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालन करने की मांग की है। प्रमुख थपलियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ,एनेस्थीसिया कें साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ साथ डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड मशीन आदि को सुचारु रूप से संचालन की कार्यवाही की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणधार,घेंघड़,दिग्धार सहित खेड़ाखाल में उपचार हेतु सुविधाएं बढ़ाने,उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का भी सुझाव मंत्री के सम्मुख रखा है। प्रमुख ने शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं से भी मंत्री को अवगत करवाया है। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों के हाईस्कूल व इण्टर के परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को भी टेबलेट देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments