Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowदुर्घटनाग्रस्त वाहन से वाहन के पार्टस चोरी करने व वाहन को क्षतिग्रस्त...

दुर्घटनाग्रस्त वाहन से वाहन के पार्टस चोरी करने व वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

मसूरी। विगत दिनों भट्टा फॉल के नीचे मसूरी रोड पर दो वाहन आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गये थे। जिसमें एक वाहन रोड़ से नीचे खाई में गिर गया था। तथा दूसरा वाहन काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण रोड़ के किनारे खड़ा किया गया था। क्षतिग्रस्त वाहन संख्या यूपी 15डीएफ 2736 होण्डा सिटी कार से अज्ञात चोरों द्वारा वाहन के पार्टस निकालकर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर उपनिरीक्षक शोएब अली को विवेचना सौपी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश करने को निर्देशित किया गया था। टीम ने विभिन्न माध्यमों सहित सीसीटीवी फुटेज, के आधार पर मामले की जांच शुरू की जिसमें पता चला कि जिन लोगों की गाड़ी दुर्घटना में सड़क से नीचे खाई में गिर गयी थी। उनके परिचितों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है तथा वाहन के पार्टस निकालने के लिये मैकेनिक का इस्तेमाल किया गया। थाना क्षेत्र के समस्त मैकेनिकों से कठोरता से पूछताछ कर अभियुक्तों की तलाश की गयी। जिसमें 2 अभियुक्त चोरी के माल सहित रात्रि में मसूरी देहरादून रोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में अभिषेक पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी शहीदवाला ग्रान्ट बुग्गावाला हरिद्वार हाल निवास संजीव ऑटो सर्विस सेन्टर भट्टागॉव मसूरी, सिद्वान्त जदवाण पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भट्टागाँव मसूरी हैं। वहीं अभी वांछित अभियुक्त शानू चौहान, आशीष बहुगुणा, अजय बर्गियाल, विपिन कण्डारी, व अंशुल पुण्डीर है। पकड़े गये आरोपियो से जो माल बरामद किया गया उसमें 2 कैलिबर के पंजे, 4 डिसपैड, 1 एसी बलोअर व घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूके 07ंडीटी 3444 है। पुलिस टीम में कोतवाल दिग्पाल सिंह कोहली, वरिष्ठ उप निरीक्षक गुुमान सिंह नेगी, उप निरीक्षक शोएब अली, कांस्टेबल अरविन्द, विनोद थापली, है। पकड़े गये अभियुक्तो को समय से न्यायालय पेश किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments