Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalटीकाकरण नीति और महामारी पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक, कोरोना से...

टीकाकरण नीति और महामारी पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक, कोरोना से निपटने को लेकर दी प्रस्तुति

ई द‍िल्‍ली, एजेंसी। संसद के मानसून सत्र के दौरान देश में कोरोना की स्‍थि‍ति और टीकाकरण पर जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। बैठक में अन्नाद्रमुक, शिवसेना, राकांपा, बीजद, तमिल मनीला कांग्रेस, टीएमसी, जद (एस), टीआरएस, वाईएसआरसीपी, लोजपा, बसपा, जदयू, एनडीपीपी शामिल हो रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को देश की टीकाकरण नीति और महामारी पर चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर एक प्रस्तुति (Presentation) दी जाएगी। संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने घोषणा करते हुए बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्लियामेंट एनेक्सी में कोरोना महामारी पर दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। हालांक‍ि, कांग्रेस और श‍िरोमणि अकाली दल ने बैठक के बहिष्‍कार की घोषणा की है।

संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘बाहुबली’ बनने का एक मात्र तरीका टीका लगवाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वह चाहते हैं कि इस मुद्दे पर संसद में उच्च प्राथमिकता के साथ सार्थक बहस हो। वह संसद के साथ ही बाहर भी इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments