Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowकोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन हेतु आगे आये :  जौली

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन हेतु आगे आये :  जौली

हरिद्वार 31 मई( कुलभूषण) नगर निगम वार्ड नम्बर दस में गुरूसिंह सभा गुरूद्वारा में 45 साल से अधिक आयु के लोगो का वैक्सीनेषन किया गया। इस मौके पर लोगो ने गुरूद्वारे में पहुचकर वैक्सीनेषन कराया क्षेत्रीय पार्शद विनीत जौली ने जानकारी देते हुए। बताया की लोगो कि सुविधा को ध्यान  में रखते हुए इस षिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो ने पहुचकर वैक्सीनेषन कराया उन्होने लोगो से कोविड वैक्सीनेषन के लिए आगे आकर वैक्सीनेषन कराने का आहावान किया विनीत जौली ने कहा की वैक्सीन के माध्यम से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर इस महामारी से अपनी रक्षा कर सकते है एसे में हमें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाकर खुद को व अपने परिजनो को सुरक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments