Sunday, January 12, 2025
HomeNationalत्योहारी सीजन में इस बैंक ने होम लोन और कार लोन किया...

त्योहारी सीजन में इस बैंक ने होम लोन और कार लोन किया सस्ता, 31 दिसंबर उठायें फायदा

नई दिल्ली, बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। BOI के ग्राहकों को अब सस्ता होम लोन और वाहन ऋण मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने होम लोन पर 35 बेसिस प्वाइंट और कार लोन पर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब BOI के ग्राहकों को होम लोन 6.50% पर मिलेगा, पहले यह 6.85% था। वहीं, वाहन ऋण की नई ब्याज दर 7.35% से घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई हैं।
बैंक ऑफ इंडिया की यह नई दरें 18 अक्टूबर यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी। ग्राहक इस कटौती का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे। बैंक इसके अलावा होम लोन और वाहन ऋण पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस भी 31 दिसंबर तक चार्ज नहीं करेगा। यानी सोमवार से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन ऋण पर शुरुआती ईएमआई 1502 रुपये रहेगी। वहीं, होम लोन पर 632 रुपये की शुरुआती ईएमआई देनी होगी।

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक घर बैठे इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन का लिये लिखकर 7669300024 और कार लोन (वाहन ऋण) के लिये लिखकर 766930024 पर SMS करना होगा। ग्राहक 8010968305 पर मिस्ड काॅल के जरिये भी स्पेशल ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments