Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन संपन्न

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं संभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन संपन्न

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज उत्तराखंड के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में शुभारंभ हुआ !
तीन दिन तकचलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रीय विद्यालय के लगभग 2000 प्रतिभागी भाग ले रहे है ! क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेलभावना के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने का उन्होंने आह्वान उपायुक्त डॉ सुकृति रेवानी ने किया ! उन्होंने कहा इन खेलों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य का विकास होता है एवं उन्हें जीत हार के साथ संघर्ष करने की प्रेणा मिलती है !
बीरपुर में आयोजित उद्दघाटन समारोह की शुरुआत स्वागत नृत्य के साथ हुई ,तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बसंती खम्पा द्वारा सभी अतिथियों एवं बाहर से आए छात्रों का स्वागत किया , क्षेत्रीय प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा श्री डी. एम. लखेड़ा द्वारा रखी गई ! मुख्य अतिथि मनीष मैठाणी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी, ने सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये और खेलों में बुलंदियों को प्राप्त करने के गुरुमंत्र खिलाड़ियों को दिए !उन्होंने बच्चों को कहा निरन्तर अनुशाषित खेल प्रशिक्षण के माध्यम से आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है ! उन्होंने कहा जहाँ जीत हमें आगे बढ़ाती है वहीं हार सीखने के अवसर प्रदान करती है !
बीरपुर में आज खेले गये फुटबॉल के मुकाबलो में केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और रायवाला के बीच मुकाबला ड्रा रहा दोनों ही टीमों की ओर से हसीन एवं अशरफ ने गोल किये , दूसरे मुकाबले में अपेरकैम्प ने आईएमए को आयुष रावत के गोल को बदौलत हराकर पूरे अंक प्राप्त किये , तीसरे लीग मुकाबले में आईएमए ने अपनी हार से सबक लेते हुए रायवाला को चार शून्य से पराजित किया , आईएमए की ओर से आदित्य सिंह ने दो एवं कृष्णा यादव व आदित्य नेगी ने एक एक गोल मारा !
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा, खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा , नबील अहमद , प्रमोद कुमार , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, गूँजन श्रीवास्तव , विनय कुमार, कादिर राना , सीमा श्रीवास्तव, वंदना धस्माना आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments