Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandघरेलू कलह से तंग आकर पहले मां बेटे को मार फिर की...

घरेलू कलह से तंग आकर पहले मां बेटे को मार फिर की आत्महत्या

रुद्रपुर, यूएस नगर में रुद्रपुर के खेड़ा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर में रह रही महिला कमरे के रोशनदान से चुन्नी के फंदे से लटकी मिली। कमरे में उसका छह साल का बच्चा मृत पाया गया है। माना जा रहा है कि महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर बेटे ही हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका काजल का प्रेम विवाह हुआ था और उनके तीन बेटे हैं।

जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैम्प के शिवनगर निवासी काजल (35) ने वहीं के रहने वाले मेवाराम से 17 साल पहले प्रेम विवाह किया था। मेवाराम टेलर का काम करता है। उसके तीन बेटे प्रिंस, विनीत और कुलदीप है। बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े के चलते काजल बुधवार को अपने छोटे बेटे कुलदीप (6) को लेकर खेड़ा में अपने चचिया ससुर के घर आ गयी थी।
गुरुवार की सुबह जब घरवालों ने काजल को आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी के अंदेशे से उन्होंने दरवाजे को धक्का मारकर खोला।
कमरे के अंदर बेड पर कुलदीप मृत शव पड़ा था और काजल रोशनदान में चुन्नी के फंदे पर लटकी थी। उन्होंने इसकी सूचना मृतक के पति और मायके के साथ ही पुलिस को भी दी।

सीओ अमित कुमार, कोतवाल ब्रिजेंद्र साह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पति मेवाराम से भी पूछताछ की। कोतवाल साह ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और लगता है
बेटे की तकिये से दबाकर हत्या करने के बाद महिला ने खुद आत्महत्या की है। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। पति से झगड़ा करने के बाद मृतका अपने बेटे को लेकर चचिया ससुर के घर आयी थी।Dainik uttarakhand,उत्तराखंड, रुद्रपुर, हत्या, बच्चे, माँ, फाँसी,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments