(प्रमोद खण्डूडी) पौड़ी। नशे व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली टिंचरी माई के गांव थलीसैंण ब्लाक के मंजयूर में टिंचरी माई का भव्य स्मारक मनाया जाएगा। 24 फरवरी को प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री भव्य स्मारक का शिलांयास करेंगे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने जीवन काल में ऐतिहासिक कार्य करने वाले लोगों के स्मारक बनाए जा रहे है। बताया कि इसके पीछे उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को प्रेरणा मिल सके और समाज सही दिशा की ओर बढ़े।
बताया कि ऐतिहासिक कार्य करने वाले कई ऐतिहासिक लोगों के स्मारक बना चुके है। टींचरी माई के सम्मान में समाज के लिए उनके योगदान को याद करते हुए टिंचरी माई के गांव मंजयूर में 24 फरवरी को उनके भव्य स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। टिंचरी माई के द्वारा समाज मे फैलती नशे की कुरीतियों के खिलाफ़ अकेले आवाज उठाकर एक मिशाल पेश की गई थी।
Recent Comments