Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandबाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

बाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

गजा ( डी पी उनियाल) विकास खंड फकोट के ग्राम कंडारी गांव में प्रताप सिंह गुसाईं की बकरी को घर के नजदीक ही घात लगाकर बैठे हुए बाघ ने मार डाला। घटना कल शाम लगभग साढे छः बजे की है जब प्रताप सिंह गुसाईं अपनी बकरियों को घर से लगभग 200मीटर दूर चुगा रहा था तभी घात लगाए बैठे हुए बाघ ने बकरियों पर झपटा मार दिया तथा एक बकरी को मार दिया । प्रताप सिंह गुसाईं द्वारा शोरगुल करने व अन्य लोगों द्वारा भी शोरगुल करने पर बाघ भाग गया। प्रताप सिंह गुसाईं ने बताया कि विगत चार पांच दिनों से बाघ दिखाई दे रहा था । बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के जगत सिंह असवाल का कहना है कि बाघ के दिखाई देने से व अब बकरी मारने से ग्रामीण दहशत में हैं उन्होंने कहा कि कंडारी गांव के निकटवर्ती गांवों मैधार, अमसारी गांव , कोट, बमणगांव के लोग भी डरे हुए हैं महिलाएं खेतों में घास लेने जाने के लिए भी डर रही हैं कहा कि जब घर के नजदीक ही बाघ शाम के समय हमला कर सकता है तो खेतों में काम करने व बाजार से अवागमन करने वाले लोग भी डरे हुए हैं उन्होंने कहा कि सूचना बनविभाग को दी गई है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments