देहरादून, उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व मे गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए। जहां सभी स्कूल वाहन चालकों ने मांग करते हुए कहा कि आरटीओ के स्तर से उनके खिलाफ सख्ती न की जाए। स्कूल वाहन चालकों ने सरकार से नियम शर्तें पूरी करने के लिए छह माह के समय की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019-2020 व 2020-21 जुलाई तक लगभग डेढ़ वर्ष तक सभी स्कूल व कॉलेज पूर्ण रूप से बंद रहे, जिस कारण स्कूल वैन भी नहीं चल पाई। गाडी के इंश्योरेंस, टैक्स, परमिट, फिटनेस, कार लोन तथा मैंटीनेस का खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है और लोन, इंश्योरेंस व टैक्स जमा न कर पाने पर पेनेल्टी भी लग रही है।
वर्तमान में दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके कारण वाहन चालकों की माली हालात खराब हो गयी है। वाहन चालक अभी पूरी तरह से बेरोजगार हैं, स्कूल वैन चालको की गाड़ी पुनः चल सके व उनके भी परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके इसके लिए उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री से मिला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता, गगन ढींगरा, अभिषेक काला आदि इस दौरान मौजूद रहे।
गांवों में बूथ स्तर पर कैम्प लगाकर नये सदस्य जोड़े जायेंगे : जयेन्द्र रमोला
ॠषिकेश, छिद्दरवाला कार्यालय में कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संख्यात्मक चुनाव की तैयारिया पूरे जोर से है जिसमें अभी 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसके पश्चात संख्यात्मक पदाधिकारियों का चुनाव होगा उसी के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस की सदस्य अभियान से जोड़ा जाएगा इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से बूथ से लेकर ब्लॉक तक नए सदस्यों को जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा
रमोला ने कहा की कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव होंगे
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व जिला महामंत्री गोकुला रमोला ने कहा की रायवाला ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में कैंप लगाकर नए सदास्य को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे |
बैठक में पूरण चन्द रमोला, रूकम पंवार, सूरत सिंह रांगढ, रवि राणा, जगबीर, पूरन चंद रमोला, हरभजन सिंह चौहान, विजय सिंह बिष्ट, कमल रावत, धीरज थापा, संदीप खंतवाल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, दीपा चमोली, राकेश कंडियाल, जगवीर नेगी, संजय पोखरियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल चौहान, मुकेश मनोडी, सुनील जुगरान, आशीष कंडवाल, कुंवर सिंह नेगी, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments