Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य के तीन विधायकों को मिली अहम् जिम्मेदारी

राज्य के तीन विधायकों को मिली अहम् जिम्मेदारी

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के तीन विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तराखण्ड विधान सभा के दिनांक 27 फरवरी, 2024 के उपवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में एतद्‌द्वारा सर्वसाधारण की सूचनार्थ यह अधिसूचित किया जाता है कि अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा ने विधान सभा के निम्नलिखित तीन माननीय सदस्यों को “राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड” में नाम-निर्दिष्ट किया है और इस प्रकार नाम निर्देशित सदस्य उक्त सभा में संबंधित नियम की अपेक्षानुसार निर्धारित अवधि के लिए विधिवत् निर्वाचित समझे गए है :

“राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड”

-भरत चौधरी, ग्राम मवाणा, पो० घोलतीर, जनपद रुद्रप्रयाग
-सविता कपूर, 223 इन्दिरा नगर, जनपद देहरादून
-डा० मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम हल्दूचौड़, जग्गी पो० हल्दूचौड़, जिला नैनीताल।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments