Tuesday, February 25, 2025
HomeTrending Nowतीन नाबालिग घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज

तीन नाबालिग घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज

हल्द्वानी(आरएनएस)।  हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाके से तीन नाबालिग घर से लापता हो गए हैं। तीनों की संबंधित थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। वनभूलपुरा निवासी कम्मो देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी नेहा 19 नवंबर से लापता है। स्कूल जाने के बाद उनकी बेटी घर पर आकर फिर कहीं चली गई। अब तक वापस नहीं लौटी। इसके अलावा रामपुर रोड निवासी आशीष सुमन ने बताया कि उनका 12वीं में पढ़ने वाला बेटा आशिंत्य सुमन 18 नवंबर से गायब है। पुलिस को खोजबीन के लिए तहरीर दी है। वहीं कोतवाली क्षेत्र के नीलियम कॉलोनी निवासी सुनीता भट्ट ने बताया कि उनका बेटा हार्दिक भट्ट जिसकी उम्र 17 वर्ष है, वह 13 नवंबर से लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी नितिन नाम के लड़के से बात हुई, जिसने हार्दिक के उसके पास होने की बात कही, लेकिन वह अब फोन नहीं उठा रहा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी की जा रही है। शीघ्र लापता छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments