– भानु, अक्षत और वंश का आर्मी ब्यॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के बीईजी सेंटर के लिए हुआ चयन
– देश भर के 7000 बच्चों ने भर्ती प्रक्रिया में लिया था भाग
देहरादून, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के तीन छात्रों का चयन आर्मी ब्यॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) सेंटर के लिए हुआ है। चयनित छात्र भानुप्रताप गरिया, वंश राठौर और अक्षत पुंडीर स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र हैं। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने तीनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया। उन्होंने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जतायी कि तीनों छात्र देश के फलक पर चमकेंगे और अन्य छात्रों के लिए मिसाल बनेंगे।
आर्मी ब्यॉयज स्पोर्ट्स कंपनी ने हाल में रुड़की स्थित बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप सेंटर के लिए विभिन्न खेलों के लिए भर्ती प्रक्रिया की थी। इसमें देश भर से विभिन्न खेलों के लगभग सात हजार छात्रों ने भाग लिया था। एसबीपीएस के भानु, अक्षत और वंश ने भी इस कठिन प्रतिस्पर्धा मंें भाग लिया। इसमें खेल प्रतिभा के साथ ही फिटनेस, स्किल और मेडिकल टेस्ट की बाधाएं शामिल थी। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की गयी। इसमें तीनों छात्रों का चयन बीईजी सेंटर के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि इन तीनों खिलाड़ियों में ने मार्च में आयोजित नेशनल फेंसिंग चैपिंयनशिप के अंडर-14 वर्ग के कांस्य पदक हासिल किया था। स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि स्कूल का प्रयास छात्रों का चहुंमुखी विकास है। उनके मुताबिक इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।
एसबीपीएस शिक्षा के साथ ही खेलों के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी स्कूलों में शुमार है। यहां के छात्र शूटिंग, बैडमिंटन, आर्चरी, फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर पर दबदबा बनाए हुए हैं।
Recent Comments