Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowतीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार 10 फरवरी (कुल भूषण ) उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी ने किया ।  कुलपति प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि यह  पुस्तक प्रदर्शनी     छात्रों अध्यापकों ए शोधार्थियों साहित्य प्रेमियों के लिए अत्यंत लाभप्रद है।यह पहला अवसर है कि जब एक साथ देश के कौने कौने से प्रकाशक पुस्तकों के साथ  विश्वविद्यालय में आये हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों का लाभ हमें अवश्य उठाना चाहिए।   उन्होंने कहा कि संस्कृत साहित्य की श्रेष्ठतम कृतियाँ पढ़ने का अवसर विश्वविद्यालय के द्वारा पहली बार उपलब्ध कराया गया है । कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य संस्कृत  साहित्य का प्रचार प्रसार तथा छात्रों में साहित्य के प्रति  जिज्ञासा पैदा करना है। प्रदर्शनी में देश के 24 से अधिक प्रकाशकों द्वारा  पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गयी है।
इस अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत  अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री ,संस्कृत भारती के प्रदेश संगठन मंत्री  योगेश विद्यार्थी, विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ,डीन ,आचार्य सह आचार्य ,सहायक आचार्य, सहित विश्विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।,
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments