Sunday, January 5, 2025
HomeStatesUttarakhandशुभांकर मौली के साथ तीन प्रचार रथ पहुंचे बागेश्वर

शुभांकर मौली के साथ तीन प्रचार रथ पहुंचे बागेश्वर

बागेश्वर(आरएनएस)।38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली के साथ तीन प्रचार रथ बागेश्वर पहुंचे। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ आज से पांच जनवरी तक जिले के तीनों विकास खंडों में जाकर प्रमुख स्थानों एवं शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी छह जनवरी को बागेश्वर पहुंचेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम परिसर से तीनों प्रचार रथों को रवाना करते हुए सभी को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी। तथा अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने का आवाह्न किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से यहां के युवा खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नए मतदाता बनने पर लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments