नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 पर काम कर रही है। टिपस्टर जॉन प्रोसर द्वारा एक नए लीक के अनुसार, सैमसंग की आगामी गैलेक्सी एस S22 को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
टिप्सटर Jon Prosser के मुताबिक लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन 8 फरवरी 2022 की सुबह 10 बजे आयोजित किया जायेगा। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी 8 फरवरी से शुरू हो सकती है। जबकि स्मार्टफोन को पहली सेल के लिए 18 फरवरी को उपलब्ध कराया जा सकता है। Jon Prosser के मुताबिक, S21 FE 4 जनवरी, 2022 को लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE: संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy S21 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है। स्मार्टफोन 32MP का प्राइमरी कैमरा,12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है और यह 45W और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी A22s 5G स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी ए 22 एस 5 जी एंड्रॉइड-आधारित वन यूआई पर चलता है। इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,408 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन 4GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिये 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A22s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा फीचर्स में एचडी रेजोल्यूशन के साथ 10x डिजिटल जूम और 120fps स्लो मोशन वीडियो शामिल हैं।
Recent Comments