Monday, November 25, 2024
HomeNationalLIC Policy: LIC की यह योजना आपको देगी तीन गुना रिटर्न, सिर्फ...

LIC Policy: LIC की यह योजना आपको देगी तीन गुना रिटर्न, सिर्फ 110 रुपये हर दिन करना होगा निवेश

आधुनिक समय में लोगों के पास निवेश करने से लेकर बीमा खरीदने तक कई विकल्प हैं, लेकिन भारतीय ​जीवन बीमा निगम में आज भी ज्यादातर लोग निवेश करते हैं.

एलआईसी की ओर से पेश की जाने वाली बीमा में सुरक्षा के साथ ही बीमा का भी लाभ दिया जाता है. साथ ही कुछ पॉलिसी प्लान में टैक्स सेविंग का भी विकल्प होता है.

कोई भी व्यक्ति एलआईसी में निवेश कर सकता है. अगर आप भी इस योजना में पैसा लगाना चाहते हैं, तो LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में निवेश कर सकते हैं. इस बीमा योजना में 40 हजार रुपये सालाना 21 सालों तक जमा करना होगा. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद आपको तीन गुना रकम दी जाएगी.

क्या हैं यह योजना

यह सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान यानी SIIP है. LIC की SIIP प्‍लान में निवेशकों को 21 साल तक प्रीमियम भरना पड़ता है. इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर प्रीमियम की राशि जमा की जा सकती है. अगर कोई निवेशक इसमें सालाना विकल्प चुनकर प्रीमियम जमा करता है, तो उसे 40 हजार रुपये निवेश करना होगा.

छमाही का विकल्‍प चुनने पर 22000 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा, तिमाही का विकल्‍प 12 हजार रुपये और मासिक का विकल्‍प चुनने पर आपको 4000 हर महीने प्रीमियम भरना होगा. इसमें ग्रेस प्रीरियड का भी विकल्प दिया जाता है.

News Reels

कैसे मिलेगा तीन गुना फायदा

4000 रुपये मासिक रूप से 21 सालों तक जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपये हो जाएगा. 21 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको निवेशित रकम के अलावा करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे, जो आपकी निवेश की गई रकम से तीन गुना से भी ज्‍यादा होगा. SIIP स्‍कीम के तहत निवेशकों को 4,80,000 का इंश्‍योरेंस कवर दिया जाता है.

कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ

आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी एलआईसी के कार्यालय पर जा सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन लाभ लेने के लिए आप एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments