Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandरेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का...

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

देहरादून (शिवांश कुंवर), रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय तृतीय बर्बरीक ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पूर्व राज्य खेल मंत्री नारायण सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनका स्वागत स्कूल के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह द्वारा किया गया |

मुख्य अतिथि नारायण सिंह राणा द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने अलग-अलग राज्यों से आए शूटरों का उत्साहवर्धन किया गया तथा बताया गया कि शूटिंग ही ऐसा खेल है जिसमें सबसे ज्यादा एकाग्रता की जरूरत होती है जिससे न केवल खेल में अपितु पढ़ाई लिखाई में भी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है | मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया की पूरे उत्तराखंड में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही एक ऐसा स्कूल है जिसमें शूटिंग को लेकर जागरूकता एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखकर वह यह आश्वस्त करते है, आगामी समय में स्कूल में शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहे छात्र- छात्राओं को,राज्य स्तरीय,अंतर-राज्य स्तरीय,ओलंपिक, कॉमनवेल्थ एवं एशियाई गेमों में प्रतिभाग कराया जाएगा जिससे वह न केवल अपने स्कूल का बल्कि राज्य का भी नाम रोशन कर पाएंगे |

इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व सेवा निवृत डी.पी रतूड़ी, अन्य अतिथि-गणों कुंजापुरी सिद्धपीठ के पुजारी राजेंद्र भंडारी, समाजसेवी जबर सिंह रौतेला वह स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा एवं संस्थापक डॉक्टर शूरवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया | निर्णायक की भूमिका में विस्मित रेथवान, सूरज सिंह, योगेंद्र यादव,अक्षय आनंद , अक्षय कुमार, सूरज सिंह, नीरज कुमार, मनोज रावत आदि उपस्थित थे |

 

जब तक संत की कृपा नहीं होती तब तक भगवान की प्राप्ति नहीं होती : संत प्रवर श्री विजय कौशल महाराज

देहरादून, हिंदू नेशनल स्कूल में श्री राम कथा यज्ञ समिति के द्वारा उत्तराखंड देवभूमि अमृतमयी श्री राम कथा मैं कथा वाचक संत संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज के मुखारविंद से प्रभु श्री राम जी की कथा गायन छठवें दिन भी जारी रहा।

प्रथम कथा में विशेष रूप से पधारे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधायक विनोद चमोली महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि 28 अप्रैल से चल रही यह प्रभु श्री राम जी के मर्यादा की कथा चित्रण का दर्शन जिस प्रकार हो रहा है वह आज महानगर के सम्मानित जनता को प्रभु श्री राम जी की वास्तविकता चित्रण का अनुभव किया जा रहा है ऐसी कथा के माध्यम से हमे महाराज जी के द्वारा बताया गया कि जब तक संत की कृपा नहीं होती है तब तक भगवत की प्राप्ति नहीं होती है बड़ा दुर्गुण दिखाई देता है कुछ दोष हमारे गर्भ में पड़े रहते हैं वर्तमान यदि कोई दुर्गुण हो तो उसे समाप्त कर देना चाहिए भविष्य के लिए कदाचित नहीं छोड़ना चाहिए जितने सद्गुण एक सामान्य व्यक्ति में होते हैं उतने ही दुर्गुणों तत्पुरुषों में भी होता है परंतु सत्पुरुष उसे अपने सत्संग साधना के माध्यम से दूर कर लेता है दुर्गुनी व्यक्ति भी साधु संगत से सत्गुनी बन जाता है।

राम कथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल प्रमोद मित्तल गोविंद मोहन विवेक गोयल अनुज अग्रवाल उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन नीरज गोयल अमरकांत गर्ग आदि समिति के कार्यकर्ता एवं दूर-दूर से आए सम्मानित श्रोता उपस्थित रहे।

 

धस्माना ने किया गड़ी में कैंट बोर्ड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन

देहरादून, एस के मेमोरियल अस्पताल द्वारा कैंट बोर्ड के साथ पीपीपी मोड में तैयार किए गए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधिवत शुभारंभ रिबन काट कर व अस्पताल में आयोजित मुफ्त चकित्सा जांच शिविर में मरीजों की जांच प्रक्रिया को शुरू करवा कर किया।
डाक्टर सिद्धार्थ खन्ना ने धस्माना को बताया कि कैंट अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति,त्वचा रोग,बाल रोग,हड्डी, दंत चिकित्सा,पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, शल्य चिकित्सा,डायलिसिस, आई सी यू, मेडिसिन विभाग पूर्णतया कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों , ई सी एच एस कार्ड धारकों व ई एस आई के मरीजों का उच्चार मान्य है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दस आई सी यू बैड और एक नैनो आई सी यू बैड की व्यवस्था है।
उन्होंने धस्माना को पूरे अस्पताल के सभी विभागों और ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण करवाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धस्माना ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे यह कामना तो नहीं कर सकते कि ज्यादा लोग बीमार हों और अस्पताल खूब चल लेकिन वे यह कामना करते हैं कि अगर कोई भी बीमार इस अस्पताल में आए तो वह स्वस्थ हो कर जाए। उन्होंने कहा कि पूरे गढ़ी डाकरा , गजियावाला,बीरपुर घंघोड़ा , नया गांव जोहड़ी से लेकर मसूरी तक यह एक मात्र ऐसा निजी प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा सरकारी अस्पताल है जहां आयुष्मान व ई सी एच एस और ई एस आई की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं और चकित्सा का लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती पिया थापा, स्वपोषित निजी कालेजों की ऐसोशियेशन के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल, वारियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, अस्पताल के प्रबंधक भूषण,जन संपर्क अधिकारी शाकिर,डाक्टर खुशबू खन्ना,डाक्टर अल्का,डाक्टर अजय कुमार, डाक्टर राहुल वसिष्ठ , डाक्टर आसिया अफसर और डाक्टर मनीषा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments