Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowचोरों ने किया एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास

चोरों ने किया एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास

रुड़की।  हाईवे पर बने पंजाब नेशनल बैंक की पीछे की दीवार में चोरों ने सेंध लगाकर एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस जांच कर रही है। दीवार पर सेंध लगाने के बाद बैंक में घुसने के बाद चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फोकस भी दूसरी तरफ कर दिया और शाखा में लगी एटीएम मशीन तक पहुंच गए। चोरों ने कटर आदि उपकरण से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए। इसकी जानकारी सुबह बैंक खुलने के समय बैंक कर्मचारियों को लगी। सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरों ने इस तरह से पहले भी दो बार इस शाखा में सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments