हरिद्वार, जनपद के मंगलौर स्थित जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। चोरों ने यहंा दान पात्र से रकम चोरी की इसके साथ ही मूर्तियां आदि सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरी में लगभग 40 से 50 लाख का सामान चला गया है।जानकारी के अनुसार मंगलौर कस्बे में जैन मंदिर के पुजारी जब आज सुबह मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना तत्काल उन्होने मन्दिर समिति के पदाधिकारियों को दी और पुलिस को भी अवगत करवाया गया। बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते मन्दिर के अंदर दाखिल हुए और श्री दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां, चक्र, छतरी, थाल और अन्य कीमती धार्मिक किताबें अपने साथ ले गए। इसके साथ ही चोरं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ में ले गए। मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल मौके पर पहुंचे और उन्होने बताया कि फिलहाल मंदिर समिति की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं चर्चा है कि चोरी हुए सामान की कीमत चालीस से पचास लाख करीब है। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।बता दें कि उत्तराखण्ड के मन्दिरों में लाखों करोड़ो की चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी राज्य के मन्दिरों मे चोरी की कई घटनाए हो चुकी है। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित साई मन्दिर में कुछ वर्ष पूर्व चोरों ने करोड़ो की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला था। जिसमे चोर मन्दिर से सोने चांदी के सामान के साथ ही मर्तियंा भी साथ ले गये थे। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया था तो उसमें अंर्तराज्यीय चोरों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था।
Recent Comments