नई दिल्ली, सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो एनुअल प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. ये बदलाव कंपनी के 1999 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 60 दिन की एडिशनल वैलिडिटी मिलेगी. इसी तरह 1,999 रुपये वाले प्लान में डेटा को लेकर बदलाव देखने को मिलेंगे. BSNL के 1999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें पहले 500GB रेगुलर डेटा और 100GB एडिशनल डेटा ऑफर के तहत दिया जाता था.
हालांकि, अब से इस प्लान में टोटल 600GB रेगुलर डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा. इस लिमिट के बाद इंटरनेट चलना जारी रहेगा. लेकिन, स्पीड घटकर 80kbps हो जाएगी. ऑफर का फायदा शुरुआती 90 दिनों के भीतर रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो अब इस प्लान में ग्राहकों को 60 दिन की वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी. पहले ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. हालांकि, अब इसमें ग्राहकों को टोटल 425 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है.
इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. इस लिमिट के बाद भी इंटरनेट मिलना जारी रहता है. लेकिन, स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है. साछ ही इस प्लान में ग्राहों को रोज 100SMS, अनलिमिटेड कॉल्स और BSNL ट्यून्स का एक्सेस भी दिया जाता है. इन सबके अलावा 425 दिन के लिए Eros Now का एक्सेस भी ग्राहकों को इस प्लान के जरिए मिलेगा.
Recent Comments