Tuesday, December 3, 2024
HomeNationalकम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Smartphone, जानिए फीचर्स

कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Smartphone, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: अगर आपसे पूछा जाए कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त आप किन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आपका जवाब क्या होगा? आमतौर पर लोग कहते हैं कि कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना पसंद करेंगे. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 6GB रैम के साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है. शानदार कैमरा वाले इन स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम है.

Oppo A31
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रही है. कंपनी के स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. ओप्पो के A31 स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह फोन मीडियाटेक 6765 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12+2+2 MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की कीमत करीब 12,000 रुपये है.

 

Redmi 9 Power
रेडमी के स्मार्टफोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं. Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 762 प्रोसेसर है. इसमें 48 MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 13,000 रुपये है.

 

Vivo Y20
फीचर्स के मामले में वीवो के स्मार्टफोन भी काफी बढ़िया हैं. Vivo Y20 स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 6.51 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में 13MP+2MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसकी कीमत करीब 14,000 रुपये है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments