Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी...

कोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी : यतीश्वरानंद

हरिद्वार 9 मई (कुलभूषण ) गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधायक निधि से कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की मदद एवं इलाज के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस मद से एक ऑक्सीजन प्लांट दो एम्बुलेंस एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन सेनेटाइजर ऑक्सिमिटर व मास्क ख़रीदें जाएंगे। सबसे बड़ी राहत ऑक्सीजन प्लांट लगने से मिलेगी क्योंकि इस समय कोरोना से पीड़ित मरीज को इलाज के लिए ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ रही है और ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल रही है।

हरिद्वार ग्रामीण विधायकए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द ने अपनी निधि से एक  करोड़ रुपये कोरोना से बचाव हेतु खर्च करेंगे।
इससे जनता को दो एम्बुलेंसए एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीनए एक ऑक्सीजन प्लांटए सेनेटाइजरए ऑक्सिमिटर मिलेंगे। स्वामी यतीश्वरनन्द ने इसकी पहल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो एम्बुलेंस मिलने से असहाय व जरूरतमंद मरीजो को फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन हेतु एक आधुनिक मशीन मंगाई जा रही है जो हमेशा क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। और साथ ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी तैयारी है जिसके लिए अधिकारियों से वार्ता करते हुए तत्काल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

स्वामी यतीश्वरनन्द ने कहा कि समस्त जनता मेरा परिवार है उनकी सेवा करना और स्वास्थ्य की चिंता मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। मैं स्वयं जनता के संपर्क में हूँ। सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है और उसके मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार कार्य कर रहे हैं। कोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments