Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowपौष्टिक भोजन ले चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी :...

पौष्टिक भोजन ले चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी : धन सिंह

हरिद्वार 18 दिसम्बर (कुलभूषण)  डा धन सिंह रावतए मंत्री सहकारिता प्रोटोकाल आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास उच्च शिक्षाएचिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत. ऋषिकुल प्रेक्षागृह हरिद्वार में उत्तराखण्ड खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित ईट.राइट कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ईट राइट का जिक्र करते हुये कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि आपको अच्छा व पौष्टिक भोजन लेना है। उन्होंने कहा कि जब आप अच्छा खाना  खायेगें तो आपको चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होनें कहा कि स्वस्थ जीवन शैली एवं दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहने तथा पौष्टिक भोजन लेने का सन्देश आम जन.मानस तक पहुंचाने तथा नई पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड खाद्य संरक्षा विभाग इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित कर रहा है जिससे जनता में स्वस्थ जीवन शैली तथा पौष्टिक भोजन लेने के सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि ईट राइट के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने में एनसीसी एनएसएस तथा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने एनएनजेएन पीजी कालेज के विद्यार्थियों अनन्या भटनागर की टीम द्वारा ईट राइट स्क्रिप्ट का प्रभावपूर्ण ढंग से मंचन करने पर पूरी टीम की भूरि.भूरि प्रशंसा की।

धन सिंह रावत ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश में कोविड.19 की पहली डोज शत.प्रतिशत लोगों को लग गयी है तथा दूसरी डोज दिसम्बरए2021 तक सभी को लग जायेगी।
ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत का पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर ऋषिकुल परिसर में पौष्टिक आहारए स्वस्थ्य जीवन शैली आदि से सम्बन्धित आकर्षक स्टाल लगाये गये थे। समारोह में उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।
मंच संचालन डा नरेश चैधरी सचिव रेडक्रास ने किया।
इस अवसर पर एफड0ए0गढ़वाल मण्डल आर एसण् रावत एफडीए  कुमाऊ मण्डल अनोज थपलियाल खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासनए अभिहित अधिकारी आरएसपाल खाद्य संरक्षा अधिकारी नगर निगम कपिल देव वरिष्ठ खाद्य अधिकारी संतोष सिंह एवं संदीप मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण़ उपस्थित थे।

गढ़वाल विण्विण् के परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पोर्टल खुला

हरिद्वार 18 दिसम्बर (कुलभूषण)   एस एम जे एन  (पीण्जीण्) कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययरत बी एण्ए बीण्कामण् तथा बीण्एससीण् तृतीय व पंचम् सेम व एमण्एण् तथा एमण्कामण् तृतीय सेमेस्टर के ;स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर को छोड़करद्ध मुख्य परीक्षाध्बैक पेपर परीक्षा के आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर लाॅगइन करके भरे जा रहे हैं। छात्र.छात्रा द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 01 जनवरीए 2022 है। उसके पश्चात उक्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी महाविद्यालय में 01 जनवरीए 2022 तक जमा करानी है।
प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ कालेज का परिचय पत्र अंकतालिका परीक्षा शुल्क की रसीद संलग्न करनी अनिवार्य है। उक्त सेमेस्टर का परीक्षा का शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर छात्र.छात्रा स्वयं ही आनलाईन जमा करायेंगे। छात्र द्वारा आवेदन.पत्र की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा करने के पश्चात ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा वैरीफाई किया जायेगा। छात्र.छात्रा के परीक्षा आवेदन पत्र को महाविद्यालय के वेरीफिकेशन के पश्चात छात्र अपना प्रवेश.पत्र डाउनलोड कर सकता है। यदि किसी छात्र को परीक्षा आवेदन पत्रा भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्रा ई गवर्नेंस हेल्प की मेल पर मेल करके समस्या का समाधान पा सकते हैं।
डा बत्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपना परीक्षा आवेदन पत्र जमा न करने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र.छात्रा का होगा। इस तिथि के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क के साथ भरे जा सकेंगे। प्रत्येक छात्र.छात्रा विश्वविद्यालय पोर्टल पर अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए यथासमय पर अपना परीक्षा आवेदन.पत्र भरना सुनिश्चित करें। साथ ही परीक्षा आवेदन पत्र में छात्र छात्रा केवल अपना ही मोबाईल नम्बर व ई.मेल आईण्डीण् ही अंकित करेंए ताकि परीक्षा सम्बन्धी जानकारी छात्र.छात्रा को समयानुसार उपलब्ध करायी जा सके।

 

स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने किया हरिद्वार का नाम रोशन

हरिद्वार 18 दिसम्बर(कुलभूषण) जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल हरिद्वार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव प्रतियोगिता में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा विविध कला में शानदार प्रस्तुति दी गयी। ट्रस्ट ने लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही शास्त्रीय नृत्य कला की विधा भरतनाट्यम व उत्तराखंडी लोकगीत कला में क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया।
स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के सामाजिक क्रियाकलापों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में गंगेश्वर के संयोजन में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने जनपद स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर युवाओं को अपनी लोक संस्कृति व सांस्कृतिक क्रियाकलापों हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया जिसमें शास्त्रीय नृत्य कला, भरतनाट्यम में निपुण गिरधारी भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। साथ ही लोकगीत प्रस्तुति में काजल द्वारा मुख्य भूमिका अदा की गई व अन्य साथी बंधुओं द्वारा सहयोगी क्रम में वादन व गायन रूपी सहयोगी क्रिया प्रस्तुत करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। लोकगीत कला में हरिओम कुशवाहा, डोली रोहेला, गौरव, स्वाति शर्मा, घनश्याम कुशवाहा, सोनाली रावत, कृष्णा, सार्थक जोशी, निखिल पांडे ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

शतरंज टीम का चयन

हरिद्वार 18 दिसम्बर (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार की शतरंज टीम इन्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट मे भाग लेगी। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर मे इन्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए गुरूकुल की शतरंज टीम का चयन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों मे अध्ययनरत छात्रों ने भाग लिया। भारतीय विश्वविद्यालय संघए नई दिल्ली के निर्देशन मे आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 25 छात्रों ने भाग लिया।

क्रीडा सचिव डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि कोविड महामारी के बाद इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाता है। इस प्रकार के खेलों से ही देश को बेहतर खिलाडी प्राप्त होते है। चयन समिति के सदस्य डॉ0 कपिल मिश्राए डॉ0 प्रणवीर सिंह ने प्रदर्शन के आधार पर 6 छात्रों का चयन किया। संयोजक डॉ0 अनुज कुमार ने बताया कि बी0पी0एड0 छात्र हिमांशु शर्मा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

दो दिवसीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन 19 से

हरिद्वार 18 दिसम्बर (कुलभूषण) उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्द्धन के लिए तथा संस्कृत साहित्य में निहित ज्ञान-विज्ञान को समाज के सामने प्रस्तुत करने के लिए अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन का आयोजन 19 व 20 दिसम्बर 2021 को उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी, संस्कृत भवन, रानीपुरझाल ज्वालापुर हरिद्वार में किया जायेगा। शोध सम्मेलन का विषय ‘वर्तमान में वेदांग ग्रन्थों की उपादेयता’ निर्धारित किया है।
उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अकादमी द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन का उद्घाटन 19 दिसम्बर को अकादमी परिसर में किया जाना निर्धारित है। शोध सम्मेलन में देश के 12 राज्यों के कुलपति आचार्य एवं शोधछात्र प्रतिभाग करेंगे।
अकादमी के सचिव ने बताया 22 दिसम्बर 2021 को अकादमी अखिलभारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन भी कर रही है।
अकादमी के सचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि संस्कृत ज्ञान विज्ञान के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। संस्कृत में संस्कृति, सदाचार, विज्ञान और मानवता के लिए प्रेरणायें भरी हैं। संस्कृत पूरे विश्व को एक सूत्र में बाॅधने वाली भाषा है। अतः संस्कृत के विकास के लिए तथा संस्कृत में अनुसन्धान के लिए प्रत्येक भारतीय को आगे आना होगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments