Saturday, November 23, 2024
HomeTechnologyओएनजीसी और बीपीसीएल के बीच होगी खिताबी भिड़न्त

ओएनजीसी और बीपीसीएल के बीच होगी खिताबी भिड़न्त

‘रविवार को होगा 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला’

देहरादून, तेल एवं प्राकृतिक गैस काॕरपोरेशन लि. की ओर से आयोजित 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी लीग में बीपीसीएल और ओएनजीसी के बीच फाइनल मुकाबला होगा, दून के परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गये | पहला बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल तथा दूसरा सेमीफाइनल ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला गया | पहला सेमीफाइनल बीपीसीएल बनाम एमआरपीएल के बीच खेला गया जिसमें ग्रुप ए से बीपीसीएल अपनी प्रतिद्वन्दी टीम को 20-11 से मात देकर फाइनल में पहुँची, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ओएनजीसी बनाम आईओसीएल के बीच खेला गया, इस संघर्षपूर्ण मैच में दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने जबरदस्त दांव से खेल कर प्वाइंट बनाने की जद्दोजहद जारी रखी और अंतिम समय तक चले संघर्ष के बीच ओएनजीसी ने आईओसीएल को 25-20 के अन्तर हरा कर फाइनल में जगह बनायी, आज के इस दो सेमीफाइनल एमआरपीएल के भुवनेश कुमार और आईओसीएल के राजयपाल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया |May be an image of 6 people, people playing voleyball and text
29 फरवरी से आरंभ हुये इस कबड्डी टूर्नामेंट में बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, एमआरपीएल, ईआईएल, सीपीसीएल और मेज़बान ओएनजीसी के कुल 84 खिलाड़ी भाग ले रहे है, चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम की तरफ से लीग मैच खेले ।
रविवार को फाइनल मैच ओएनजीसी बनाम बीपीसीएल के बीच खेला जायेगा, जबकि तीसरे स्थान के लिये भिड़न्त आईओसीएल बनाम एमआरपीएल के मध्य होगी |
टूर्नामेंट के सफल संचालन में तकनीकी निदेशक मनोज नेगी, चीफ रैफरी एल. एन. एस. राना, किशन डोभाल, सतीश बलूनी, दिनेश कैंतुरा, मनीष राठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही |May be an image of 8 people and text
पूर्व अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं आयोजन सचिव जगदीप सिंह ने बताया कि फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एडीजी उत्तराखंड़ आईपीएस अमित सिन्हा एवं विशिष्ठ अतिथि जगपाल सिंह विश्व चैंपियन विजेता कबड्डी और असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ होंगे।
इस अवसर पर पूर्व अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं आयोजन सचिव जगदीप सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय वाॕलीवाल खिलाड़ी अवनीश यादव, पूर्व अन्तराष्ट्रीय बाॕस्केट वाल खिलाड़ी सुरेश रनौत,ओएनजीसी बाॕकेस्टवाल टीम के इंचार्ज दिनेश कुमार, फुटबालर इसरार अहमद, फुटबालर मातबर असवाल, इसरार अहमद विक्रम बिष्ट, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे |May be an image of 10 people and text

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments