Monday, November 25, 2024
HomeNationalदसवीं की बोर्ड परीक्षा में 43 हजार छात्र रहे अनुपस्थित, सरकार ने...

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 43 हजार छात्र रहे अनुपस्थित, सरकार ने दिए जांच के आदेश

ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 43 हजार से अधिक छात्रों के परीक्षा में अनुपस्थित होने का मामला सामने आया है।

ओडिशा सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। राज्य के स्कूल और जन शिक्षा सचिव विष्णुपद सेठी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रों की अनुपस्थिति की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

इतने छात्र शामिल हुए परीक्षा में
स्कूल और जन शिक्षा विभाग, ओडिशा की ओर से आयोजित की गई हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) यानी दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5.71 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। हालांकि, विभाग को जानकारी मिली की परीक्षा में केवल 5.3 लाख छात्र ही शामिल हुए हैं। इसके बाद विभाग की ओर से जांच के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा में कुल 43,489 छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है।

 

10 दिन में रिपोर्ट के आदेश
राज्य के स्कूल और जन शिक्षा सचिव विष्णुपद सेठी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे गए पत्र में उन्हें छात्रों के परीक्षा में अनुपस्थिति की जांच की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि दसवीं की परीक्षा में छात्रों की सबसे अधिक अनुपस्थिति राज्य के मयूरभंज, गंजम और बोलांगीर जिलों से दर्ज की गई हैं।

इसी महीने खत्म हुई है परीक्षा
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की ओर से राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2022 से लेकर 7 मई, 2022 तक किया गया था। बीते साल 2021 में केवल 4, 412 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। इस मामले पर राज्य के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा को नुकसान पहुंचा है। ऐसा हो सकता है कि तैयारी में कमी के कारण छात्रों ने परीक्षा छोड़ी हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments