हरिद्वार 24 अगस्त (कुलभूषण) गुरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय के वेद विभाग के प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री को प्रदेश के राज्यपाल व उत्तराखंण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ले ज (से नि) गुरमीत सिंह ने उत्तराखंण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। वह संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्वतमान कुलपति देवीचंन्द्र त्रिपाठी का स्थान लेगें। विदित हो की निवर्तमान कुलपति का कार्यकाल पूर्ण होने के चलते कुलाधिपति ने नये कुलपति को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अथवा अधिवर्षता आयु जो भी पहले पूर्ण हो के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
प्रों दिनेश चन्द्र शास्त्री को उत्तराखंण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किये जाने के चलते गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय में हर्ष की लहर है विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षको व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो ने प्रो शास्त्री को शुभकामनाएं दी। विदित हो की इससे पूर्व में गुरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय से ही संस्कृत के जाने माने शिक्षाविद प्रो महावीर अग्रवाल भी उत्तराखंण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद को सुशोभित कर चुके है।
शिक्षा के क्षेत्र मे गुरूकुल कंागडी के विभिन्न विद्वानों ने देश ही नही विदेशों में भी अपनी अमिट छाप छोडते हुए देश व गुरूकुल कंागडी के नाम को रोशन किया है। गुरूकुल कंागडी के शिक्षको व कर्मचारियो के साथ ही नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो व शिक्षाविद्वो ने प्रो शास्त्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके निर्देशन में उत्तराखंण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर देश दुनिया में अपना विशेष स्थान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगा।
फोटो न03
Recent Comments