Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowभू कानून को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजा उक्रांद

भू कानून को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजा उक्रांद

रुद्रप्रयाग-शसक्त भू कानून की मॉग को लेकर आज उत्तराखंड क्रान्ति दल ने जिला कलैक्ट्रेट में धरना दिया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बाद उक्रांद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रदेश ब्यापी कार्यक्रम के तहत जनपद भर से आये उक्रांद
कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व प्रदेश में शसक्त भू कानून बनाये जाने की मॉग की।

दल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल की अध्यक्षता में संम्पन्न धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दल के निवर्तमान केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि जल जमीन जंगल पर स्थानीय लोगों के अधिकार सुरझित रहने चाहिए औधोगिक निवेश के नाम पर आर्थिक रुप से पिछड़े प्रदेश की जमीनों को खुर्द बुर्द करने से बचाने के लिये उक्रांद प्रतिवद्ध है। दल के वरिष्ठ नेता गजपाल रावत ने कहा कि राष्ट्रीय दलो की पहाड़ विरोधी मानसिकता के कारण आज हम अपने मूल निवास का अधिकार भी खो चुके है। इस अवसर पर सरला खण्डूरी, बलबीर चौधरी, सूरत सिंह झिक्वाण, राय सिहं रावत, कल्याण सिंह पुंडीर, पृथ्वी पाल रावत, मोहित डिमरी, भगत चौहान आदि ने विचार रखे।

सभा का संचालन दल के महामंत्री सुबोध नौटियाल ने किया। बाद में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपां। धरने देने वालों में उर्मिला पटवाल, दीपा देवी, दिनेश बर्तवाल, धर्मेंद्र विष्ट, संदेश भटृ, कमल रावत, जसपाल जगवाण, चन्दन विष्ट, त्रिलोक सिंह, प्रांजल खण्डूरी सहित दर्जनो की संख्या मे जिले भर से पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments