देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी पकड़ बनाने में लगा है, आज रविवार को फिर आंकड़ा एक हजार से ऊपर जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है | रविवार 11 अप्रैल को उत्तराखंड में 1333 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 108812 हो गए हैं जिसमें से 97887 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 243 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 8 मरीजों की मौत हुई है अब राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 1760 हो गया है। राज्य में 7323 केस एक्टिव हैं। रविवार को इन जिलों में
अल्मोड़ा में 11 , बागेश्वर में 8 , चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582,हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, पौड़ी में 49 , पिथौरागढ़ में 2 , रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44, ऊधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना वायरस के मामलों पर जिलेवार एक नजर :
अल्मोड़ा में 3394, बागेश्वर में 1621 , चमोली में 3566, चंपावत में 1867, देहरादून में 34704,हरिद्वार में 17435, नैनीताल में 13987, पौड़ी में 5482 , पिथौरागढ़ में 3471 , रुद्रप्रयाग में 2365 , टिहरी में 4676, ऊधमसिंह नगर में 12363 और उत्तरकाशी में 3881 मामले सामने आए हैं।
जबकि कोरोना वायरस के चलते अब तक1760 मौतें हो चुकी हैं,
अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 17, चमोली 15, चंपावत में 9, देहरादून में 1008 , हरिद्वार में 174, नैनीताल में 240, पौड़ी में 61, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 , टिहरी में 16, ऊधम सिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी में 17 मौत का मामला सामने आया है।
Recent Comments