Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandदेश के प्रति समर्पण भावना रखने की आवश्यकता है-डा.विशाल गर्ग

देश के प्रति समर्पण भावना रखने की आवश्यकता है-डा.विशाल गर्ग

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा नेता विशाल गर्ग ने राहगीरों को वितरित किए तिरंगे

हरिद्वार ( कुलभूषण )। हर घर तिरंगा अभियान में तेजी लाते हुए भाजपा नेता विशाल गर्ग ने हरिद्वार ज्वालापुर मुख्य मार्ग पर राहगीरों को तिरंगे वितरित किए। सड़क से गुजर रहे बैटरी रिक्शा, स्कूटर सवार एवं स्कूली बच्चों को तिरंगा देते हुए इसके महत्व को भी समझाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश के प्रति समर्पण भावना रखने की आवश्यकता है। देशभक्ति का जज्बा प्रत्येक भारतवासी में हो। तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अनेकों बलिदानों के बाद देश को आजादी मिली है। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठित होकर देश के विकास में अपना योगदान दें। केंद्र एवं राज्य सरकार हर घर तिरंगा अभियान को देशभर में बड़े पैमाने पर चल रही है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक घर में तिरंगा अवश्य लगे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भावना से जुड़ना चाहिए। राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिल जुल कर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर विवेक गर्ग, कार्तिक शर्मा, रोहित यादव, मुकेश कश्यप, सचिन, संदीप कश्यप, अभिषेक, निधि कपूर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments