मसूरी। मसूरी में इन दिनों टीकाकरण का कार्य जोरों पर है, लेकिन टीकाकरण में कुछ कमियां देखने को मिल रही हैं जिसके कारण कोरोना फैलने व टीका लगाने वालों को परेशानी हो सकती है। लाइब्रेरी टीकाकरण केंद्र लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभागार में बना है जहां पर टीका लगने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है लेकिन सवाल उठता है कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दो दिन बाद आती है अगर ऐसे में टीका लगाने वाले में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उससे कोरोना फैलने का खतरा हो सकता है। वहीं जो व्यक्ति टीका लगा रहा है वह अस्पताल का स्वच्छता कर्मी है।
जिससे टीका लगाने वालों को परेशानी हो सकती है। इस संबंध में वहां मौजूद चिकित्सक डा. मनीष से पूछा गया तो उन्होंने बात को टालने का प्रयास किया। इस संबंध में जब कोविड अधिकारी डा. आशीष सवाई से पूछा तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण उक्त कर्मी को टीका लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं टेस्ट पर उन्होंने बताया कि मसूरी में इन दिनों जीरो केस आ रहे हैं। उसके बाद भी आरटीपीसीआर किया जा रहा है। ताकि सावधानी बनी रहे।
Recent Comments