Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesChattisgarhफिर कांग्रेस में घमासान : नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद...

फिर कांग्रेस में घमासान : नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़, पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर ने सियासी हलकों में हडक़ंप मचा दिया है। बहुत ही संक्षिप्त त्याग पत्र में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर किसी से समझौता नहीं करेंगे। उनका एक ही एजेंडा है वो है पंजाब का भला करना। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है। Navjot Singh Sidhu Resignation Update; Punjab Congress News | Navjot Sidhu  Resigned as President Of Congress Committee | नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस  के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया; तीन घंटे बाद

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर का करारा वार : मैंने पहले ही कहा था सिद्धू अस्थिर आदमी है..?

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने पद से इस्तीफा देने की खबर फैलते ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट किया कि सिद्धू न तो अच्छे आदमी हैं और पंजाब के लिए स्थिर आदमी नहीं हैं।Captain Amarinder Singh Biography - पाक से युद्ध छिड़ा तो हुए सेना में शामिल
इधर, सिद्धू के मीडिया एडवाइजर सुरिंदर डल्ला ने कहा कि नवजोत सिद्धू सैद्धांतिक राजनीति कर रहे हैं। नई सरकार ने कांग्रेस हाईकमान के नए 18 सूत्रीय फार्मूले पर कोई काम नहीं किया। पिछले 5 दिनों में नई सरकार में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ज्ञातव्य है कि सिद्धू नई सरकार बनने के बाद कम दिखाई दे रहे थे । ऐसा माना जा रहा है कि विभागों का बंटवारा उनके मन मुताबिक नहीं हुआ तथा अधिकारियों की नियुक्ति में भी उनसे सलाह मशविरा नहीं किया गया। सिद्धू सीएम के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे थे। दऱअसल आज नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेज का पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा की लेकिन यह भी कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे। पंजाब की राजनीति में हलचल पैदा करने वाले इस पत्र में सिद्धू ने कहा, “समझौता करने से इंसान के चरित्र का पतन होता है और वह पंजाब के भविष्य एवं पंजाब की भलाई के एजेंडे के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। इसलिए वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। लेकिन वह कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे।”

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments