Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार : बदमाशों ने खाना खाया और चाय पी, फिर दिया डकैती...

हरिद्वार : बदमाशों ने खाना खाया और चाय पी, फिर दिया डकैती को अंजाम, लाखों का सामान लेकर हुए फरार

हरिद्वार, जनपद में परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने नकदी और जेवरात बटोरने से पहले आराम से खाना बनवाकर खाया और चाय भी पी। इसके बाद परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।

हरिद्वार के बहादराबाद के धनौरी रोड पर स्थित गांव दौलतपुर में रहने वाले संदीप गिरी के मकान में बदमाश रात 11 बजे घुसे थे। इसके बाद संदीप को कहा कि उन्हें भूख लगी है, खाना खिलाओ, इसके बाद संदीप की पत्नि ने खाना बनाया फिर बदमाशों ने खाना खाया और चाय भी पी | करीब दो घंटे बाद परिवार के लोगों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। परिजनों ने बताया कि बदमाश बार-बार कर रहे थे कि वह नौ आदमी हैं और उनका खाना बनना है। घर के अंदर छह बदमाश थे। जबकि एक छत पर खड़ा था।

इसके साथ ही थर्माकोल भट्ठी के चौकीदार को बंधक बनाकर दो बदमाश बैठे हुए थे। सुबह चार बजे बदमाश पूरी के तस्सली साथ घर से वापस उसी रास्ते से निकले जिस रास्ते से वह आए थे। बदमाशों ने घटना के दौरान अपना मुंह भी नहीं ढका हुआ था। बदमाशों का मुंह न ढकना साफ-साफ इशारा करता है कि डकैती डालने के लिए आया गैंग बाहरी था। डकैती डालने आए बदमाशों ने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई मारपीट नहीं की, न ही किसी को चोट पहुंचाई। वही, संदीप का एक भाई हरिद्वार में रहता है, जबकि दूसरा भाई शांतरशाह में किराये के मकान में। घटना की सूचना मिलने पर उसके दोनों भाई भी मौके पर पहुंचे।

संदीप अपने गांव जटौला में दो दिन पहले हिस्से की जमीन बेचकर आया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को पता था कि संदीप के पास इस समय रुपया है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। थर्माकोल भट्ठी के चौकीदार मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर फारेंसिंक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया और घटना स्थल से फिंगर प्रिंट समेत कई अन्य सबूत एकत्र करवाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments