देहरादून। मेडिकल स्टोर संचालक के बंद घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरी की वारदात उस वक्त हुई जब वह घर का ताला लगाकर अपने पैतृक गांव टिहरी गए थे। 17 सितंबर को शाम को वापस लौटने पर चोरी का पता लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 19 सितंबर को लिखित तहरीर मांगी। जिस पर चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज किया गया है। भाष्कर सिंह चौहान नेहरू कॉलोनी के एच ब्लॉक में रहते हैं। अपने घर के परिसर में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बीते शनिवार को वह घर का ताला लगाकर नई टिहरी स्थित पैतृक आवास चले गए। रविवार शाम को वापस घर पहुंचे। देखा तो घर के दरवाजे के साथ ही अंदर रखे लॉकर का ताला टूटा था। लॉकर से चोर एक गले का हार, तीन जोड़ी कुंडल, पांच मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के कड़े, पांच सोने की अंगूठी और दस हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए। उन्होंने चोरी को लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसे बाद पीड़ित ने पुलिस से फिर संपर्क किया। तब मंगलवार को तहरीर लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Recent Comments