Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowटिहरी बाईपास पर दुकान में करीब 90 हजार की नकदी व सामान...

टिहरी बाईपास पर दुकान में करीब 90 हजार की नकदी व सामान की चोरी

मसूरी। टिहरी बाईपास रोड मसूरी में एक दुकान में चोरो ने करीब 80 हजार का सामान पर हाथ साफ कर दिया जिसकी तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टिहरी बाईपास पर दुकान चलाने वाले परवीन पंवार ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें बताया गया कि उनकी परचून की दुकान से करीब 80 हजार का सामान पर चोरो ने हाथ साफ किया है। उन्होंने बताया कि पहले चोर उनके घर पर मध्यरात्रि दो बजे आये व घर का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया तथा बिजली बंद करने के बाद दुकान पर चढ़ गये व खिड़की की जाली उखाड़ व शीशा तोड़कर दुकान में घुस गये व जमकर लूटपाट की। व बड़ी संख्या में दुकान का सामान व नकदी ले गये। उन्होंने बताया कि चोर पचास हजार रूपये नकद, तीन हजार की चाकलेट, दो पेटी अमूल, एक हजार पांच सौ, सात हजार की सिगरेट, 5 हजार की बीड़ी माचिस, चार हजार के चिप्स, दो हजार के परफयूम डियो, तीन हजार की क्रीम व 5 हजार का मेडिकल का सामान ले गये। इस संबंध में कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि कोतवाली में चोरी की तहरीर दी गई है तथा पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments