Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowकैमल्स बैक रोड में छह स्थानों पर चोरी, मंदिर की घंटिया सहित...

कैमल्स बैक रोड में छह स्थानों पर चोरी, मंदिर की घंटिया सहित नकदी ले उड़ें

मसूरी। पर्यटन नगरी में पुलिस की लापरवाही से कैमल्स बैक रोड पर विभिन्न छह स्थानों पर रात को चोरी हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं लोगों ने पुलिस पर रात को गश्त न करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
कैमल्स बैक रोड पर रात को विभिन्न छह स्थानों पर चोरी हो गई। जिससे लोगों में आक्रोश है। कैमल्स बैक रोड बहुगुणा पार्क स्थित गणेश मंदिर में चोरों ने मंदिर की घंटिया व नकदी पर हाथ साफ किया वहीं दो खोखों पर भी हाथ साफ किया व दुकान में रखा सामान चोरी कर ले गये।

वहीं चोरो ने दो वाहनों को तोड़ने का भी प्रयास किया जिसमें एक का लॉक तोड़ दिया वहीं एक वाहन पर सब्बल से वार कर छेद कर दिया साथ ही एक स्कूुटी को भी नुकसान पहुंचाया। चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में रहने वालों की नींद उड़ा दी। क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाई ने चोरी की घटना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया व आक्रोश व्यक्त किया कि कई बार पुलिस को कैमल्स बैक रोड पर गश्त के लिए कहा गया लेकिन पुलिस ने गश्त नहीं की जिसके कारण चोरों के हौंसले बुलंद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रात को लगातार गीला व सूखा नशा करने वाले घूमते रहते हैं जिनकी शिकायत लगातार पुलिस को की गई व गश्त की मांग की गई ताकि असामाजिक तत्वों पर रोक लगायी जाय लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

जिसका परिणाम चोरी के रूप में सामने आया है। उन्होंने पुलिस में मांग की कि रात्रि में कैमल्स बैक रोड पर गश्त की जाय। वहीं देवेंद्र कुमार ने पुलिस में लिखित शिकायत दी कि उनके वाहन संख्या यूके 07 बीटी1283 में रात में चोरो ने चोरी का प्रयास किया व वाहने के दरवाजे का लॉक तोड़ने का प्रयास किया लेकिन गनीमत रही कि लॉक टूटा नहीं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है पुलिस को इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए व रात को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके। मौके पर स्थानीय लोगों को एक हथौड़ा भी मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments