Saturday, December 28, 2024
HomeUncategorizedयुवक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, गंभीर घायल होने पर मैक्स भेजा...

युवक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, गंभीर घायल होने पर मैक्स भेजा गया।

मसूरी। टिहरी बाई पास रोड़ पर जबर खेत के नीचे एक युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर हालात में घायल युवक को गहरी खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से उपचार के लिए देहरादून मैक्स अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि बार्लोगंज क्षेत्र में किसी होटल में नौकरी करने वाला एक 26 वर्षीय युवक जिसका नाम रतन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा गर रात्रि टिहरी बाई पास रोड पर जबर खेत के नीचे आया व स्कूटी खड़ी कर क्रश बैरियर के सहारे बैठ गया। तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 100 फीट नीचे जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से काफी देर तक रेस्कयू अभियान चलाकर उसे खाई से निकाला जो गंभीर रूप से घायल था। बताया गया कि वह युवक किराये की स्कूटी लेकर आया था जिसे आज एक ट्रक वाले ने देखा कि स्कूटी खड़ी है जब खडड में देखा तो एक व्यक्ति पड़ा था जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है। रेस्कयू करने में सहयोग करने वाले दिगंबर उर्फ टीटू ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता लगा वह तुरंत अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे व युवक को निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि वह हर दुर्घटना में पुलिस का सहयोग करते रहते हैं। रेस्कयू टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, वरेंद्र कोहली, सुधांशु चौधरी, वीरेंद्र तोमर, फायर सर्विस के चलमी राम, राजकुमार, हरदीप शाह, रविंद्र सिंह, एसडीआरएफ के सागर व मोहन सिंह थे।

मुनि मंदिर में 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह 26 फरवरी से 28 फरवरी तक

चंडीगढ़, सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में पूज्यपाद ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से परम्परानुसार 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मंदिर परिसर में श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक के दौरान इस संपूर्ण समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए सभा के प्रधान श्री दिलीप चंद गुप्ता व सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज तथा उप-प्रधान ओ पी पाहवा ने बताया कि सभा 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह करने जा रहा है जिसके अंतर्गत भगवान का सत्संग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं को पठानकोट वृंदावन से आए कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री जी द्वारा भगवान की कथा श्रवण करवाई जाएगी और शहर की संकीर्तन मंडलियों द्वारा मधुर भजन व कीर्तन किया जाएगा।

उन्होंने समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का आयोजन 26 फरवरी तथा 27 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आमंत्रित महापुरुषों तथा श्री श्री 108 स्वामी श्री पञ्चानन गिरि जी महाराज का अभिनंदन व हनुमान जी का पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा, जबकि 28 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे हवन, कथा का भोग तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सभा की इस बैठक में प्रधान दिलीप चंद गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव पंडित दीप भारद्वाज, उप प्रधान ओपी पाहवा, महासचिव एस आर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments