Monday, January 27, 2025
HomeStatesUttarakhandयुवक ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

ऋषिकेश। रानीपोखरी क्षेत्र के इठारना गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालत में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि इठारना में एक व्यक्ति ने पंखे से लटकर फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया मृतक की पहचान अजय रावत (37) पुत्र स्व. वीर सिंह रावत निवासी ग्राम इठारना के रूप में हुई है। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि युवक सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होकर देर रात घर लौटा था। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। अंदर वहफांसी के फंदे पर झूलता मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया अधिक शराब का सेवन करने का कारण सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments