आटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में रुपये निकालने गई एक महिला का युवक ने मदद के नाम पर कार्ड बदल लिया और कार्ड के जरिए 75 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली।महिला को जब इसका पता चला तो पहले उन्होंने आनलाइन कार्ड ब्लाक करवाया और बाद में थाने पहुंच आवेदन दिया।
पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो महिला ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर दी।जिसके बाद पुलिसकर्मी हरकत में आए और मामले में केस दर्ज किया।
लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी 60 वर्षीय अंजली धर्पे निवासी राजारामनगर है।महिला प्रापर्टी ब्रोकर है।घटना एबी रोड स्थित एटीएम पर नवंबर 2021 की है।महिला पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन कर रही थी।तीन बार कोशिश करने के बाद भी जब एटीएम से रुपये नहीं निकले तो वहां खड़ा एक लड़का मदद के लिए आगे आया और महिला से एटीएम लेकर दस हजार रुपये निकालकर दे दिए।
बदले में महिला का कार्ड रख किसी मनीकांत दवले का कार्ड थमा दिया, जो कि एसबीआइ का निकला।उस समय महिला को पता नहीं चला कि कार्ड बदल गया है।एक घंटे के बाद जब महिला को बैंक खाते से राशि निकलने के मैसेज मोबाइल फोन पर आए तो महिला चौंक गई।इसके बाद तुरंत महिला ने आनलाइन कार्ड को ब्लाक करवाया।बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि खाते से 75 हजार रुपये निकाले गए।
तीन ट्रांजेक्शन हो चुके थे, चौथे ट्रांजेक्शन में महिला को मोबाइल पर मैसेज आया था।युवक ने देवास नाका स्थित हाइवे टायर्स से टायर खरीदे थे व सुप्रीम आटो पंप पर कार्ड का उपयोग किया था।एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित युवक कार्ड बदलते हुए साफ नजर आ रहा है।महिला ने पहले कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था।सुनवाई नहीं होने पर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की।इसके बाद पुलिस पर दबाव बना और घटना स्थल लसूड़िया थाने में होने से यहां अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया।
Recent Comments