Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandसुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, ड्रिलिंग...

सुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का रास्ता हुआ साफ, ड्रिलिंग हुई पूरी, श्रमिकों तक पहुँचा पाइप

उत्तरकाशी, सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसी 41 जिंदगियों के लिए आज 17वां दिन का ढलता सूरज नया जीवन लकर आया, रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंंग पूरी कर दी, श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है, पाइप वेल्डिग किया जा रहा है, सुरंग के बाहर डाक्टरों की टीम तैनात कर दी गयी, रेस्क्यू टीम में सम्मिलित विशेषज्ञों और अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ड्रिलिंग पूरी हो गई है, रेस्क्यू टीम श्रमिकों तक पाइप पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं, एंबुलेंस डॉक्टर मौके पर मौजूद है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों को भी सुरंग के अंदर बुला लिया गया है, टनल के अंदर फोर्स बढ़ा दी गई है l

श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जायेगा, चार 108 एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुँची है, एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर ही श्रमिकों के चैकअप के लिये मेडिकल सामान दवाइयां और बेड लेकर जा रहे है | अब जल्द ही सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर लाने की तैयारी की जा रही है |

सीएम पहुँचे सिलक्यारा :

सीएम धामी सिलक्यारा पहुंच चुके, रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर सीएम ने पूरी टीम की पीट थपथपाई, टनल में अस्थाई मेडिकल चेकिंग स्टाफ पंहुच चुका है सभी श्रमिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अस्थाई चिकित्सा स्वस्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगासिलक्यारा सुरंग से श्रमिकों को बाहर निकालने का काम शुरू...

 

सुरंग से श्रमिकों को बाहर निकालने का काम शुरू :

टनल से मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया हैं मिली जानकारी के मुताबिक
अब तक 15 श्रमिकों को बाहर न‍िकाला गया है। बताया गया कि बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं।

वहीं चिकित्सकों की सलाह के अनुसार श्रमिकों को कुछ समय तक सुरंग के अंदर ही रखा और वहीं पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा क्योंकि श्रमिक सुरंग में जिस जगह फंसे थे वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री के आसपास है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान आज 10 डिग्री के आसपास है।Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 श्रमिकों को बाहर निकालने में बस कुछ देर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments