देहरादून, हाइवे से कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहे रायवाला क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए ग्रामीणों ने एक साथ रायवाला बाजार व हरिपुरकलां में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया। रविवार को रायवाला में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान समिति के अध्यक्ष संजय पोखरियाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण में स्थानीय जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है। प्राधिकरण की लापरवाही का आलम यह है कि हरिपुरकलां को तहसील से ही अलग-थलग कर दिया गया है।
गौहरीमाफी के लिए सत्यनारायण मन्दिर से कनेक्टिविटी नहीं दी गयी है।श्यामपुर-छिद्दरवाला से सत्यनारायण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को तीन किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना होगा। रायवाला बाजार में सर्विस रोड़ गायब है। सेना के बड़े वाहनों तक के लिए रास्ता नहीं दिया गया है। ऐसे में यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। अधिकारी भी ग्रामीणों वार्ता नहीं करते, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है, हरिपुरकलां में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने कहा कि हरिपुरकलां को फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी और मोतीचूर के लिए अंडर पास न बनाया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
ग्रामीणों के इस आंदोलन को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व गढ़वाल महासभा, पूर्व सैनिक संगठन ने भी समर्थन दिया है। इस दौरान हर्षमणि लस्याल, मोहन असवाल, प्रेमलाल शर्मा, विपिन कर्णवाल, एके सिंह, राजेश जुगलान, अजय शाहू, विक्रम तड़ियाल, हुकुम सिंह नेगी, कृष्णा जोशी, बचन सिंह रावत, मुकेश मनोरी, विक्रांत भारद्वाज, अनूप तिवारी, सुनीता, मंजू पाठक, शिवानी गोश्वामी, नन्दी असवाल, निर्मला गौड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
Recent Comments