Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowउपाध्यक्ष ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

उपाध्यक्ष ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

उपाध्यक्ष  ने शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर बात कर लिया फीडबैक

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बुधवार को प्राधिकरण सभागार में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा कुछ शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन किया गया एवं प्राधिकरण सम्बंधित शिकायत को लेकर फीडबैक लिया गया। लोगों द्वारा उनकी समस्या के समाधान पर संतुष्टि प्रकट की गई।
उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के समाधान के साथ ही हमें आमजन की संतुष्टि पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता से एक बार उसकी समस्या के संबंध में दूरभाष पर अवश्य वार्ता कर ली जाए और उनकी समस्या को लेकर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments