देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL निजी कपंनियों जैसे Airtel, Vi को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान्स मुहैया करा रही है। एक ओर जहां दूसरी कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं वहीं, BSNL पिछले कुछ महीनों में बेहतर प्लान लेकर आई है।
ऐसे ही BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 197 रुपये है। इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा समेत 150 दिन की वैलिडिटी दी जी रही है।
इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री SMS के फायदे दिए जा रहे हैं 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। 2GB डेटा पहले 18 दिन के लिए मुहैया कराया जा रहा है। उसके बाद 40kbps इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स पूरे प्लान की वैलिडिटी 150 दिन के दौरान फ्री में जारी रहेगी। लेकिन अगर आप पहले 18 दिन के बाद फोन कॉल्स करना चाहते हैं तो अपने प्लान को टॉप-अप करना होगा। इस प्लान में आपको Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जब ये बेनिफिट्स एक बार खत्म हो जाएंगे तो आपको सभी बेनिफिट्स के लिए दोबारा से रिचार्ज कराना होगा।
Recent Comments