Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesMaharashtraइंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब अजय सिंह के नाम, चमचमाती ट्रॉफी के...

इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब अजय सिंह के नाम, चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख और ब्रेजा कार भी मिली

मुम्बई, चर्चित टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय सिंह के नाम रहा । विजेता के रूप में उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये और एक ब्रेजा कार भी मिली। अपनी जीत की खुशी पर अजय फूले नहीं समा रहे हैं। अजय पहले से ही इस सीजन के विजेता माने जा रहे थे।

डांसर अजय सिंह ने जीत का श्रेय अपनी मां को दिया है। उन्होंने कहा कि इन पैसों से वह अपनी मां के लिए घर बनवाएंगे। अजय के साथ फाइनल में मुकुल गैन, श्वेता वॉरियर, शुभ्रनील पॉल और परमदीप सिंह भी पहुंचे थे। सभी प्रतियोगियों के बीच दमदार मुकाबला हुआ। शो के फिनाले में हर प्रतियोगी ने अपना पूरा जोर लगा दिया।

लेकिन अजय ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया और फिर वह मुकाबला भी जीत गए। विजेता अजय सिंह गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उनके डांस मूव्स के कारण उनका स्टेज पर नाम टाइगर पॉप पड़ गया। पॉपिंग में अजय का कोई मुकाबला नहीं है। शर्मीले स्वभाव के अजय जब मंच पर नाचते हैं तो लोग उनके डांस से भाव विभोर हो जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments