देहरादून, प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस कौन्सिल एवं श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल द्वारा तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का आयोजन 10,11,12 मई को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला में किया जा रहा है l यह जानकारी स्थानीय प्रेस क्लब में अनामिका जिंदल ने दी, पत्रकारों से रूबरू होते हुए अनामिका ने बताया कि अभी तक लगभग 585 पंजीकरण हो चुके हैं और अभी पंजीकरण जारी है, इस शिविर में क्रत्रिम हाथ व पैर मौके पर लगाए जाएंगे, जो बच्चे सुन नहीं सकते और पांच साल से छोटे हैं उनका कोक्लियर इंप्लांट, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निशुल्क होगा, 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों का वितरण, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कानों की मशीन इत्यादि का वितरण उपलब्धता रहने तक होगा l
दिव्यांगों व आम जनता के लिए 11 मई को एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ सिनर्जी हॉस्पिटल से व अन्य डॉक्टर होंगे l शिविर में विकलांगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट , यूडीआईडी कार्ड ,रेलवे पास भी बनाए जाएंगे l 3 दिन के शिविर में सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी जो लोग बाहर से आ रहे हैं उसके रहने का इंतजाम भी संस्था द्वारा ही कराया जाएगा, प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा ने बताया कि यह संस्था का पहला दिव्यांग शिविर नहीं है इससे पूर्व भी वे दो शिविर करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से लगभग 40 से 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनका उत्साहवर्धन होगा l
इस शिविर में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ हमारे दिव्यांगजन उठा सकेंगे l ALMCO, NIVH, DDRC, VRC,समाज कल्याण, सभी शिविर में होंगे l दिव्यांगों को रोजगार देने के लिए बाहर से कंपनियां आ रही हैं, जो उनकी योग्यता अनुसार उनको रोजगार उपलब्ध कराएगी l इसके अलावा देहरादून की कंपनियां भी होंगी जो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी l
इस मौके पर डॉ. डीएस मान, अनामिका जिंदल, संजय गर्ग,यजोगिंदर पुंडीर ,सुनील अग्रवाल, प्रदीप गर्ग , संजय मित्तल , डॉ. मुकुल शर्मा , डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, गणेश बाबू , प्रसिद्ध कथावाचक सुभाष जोशी, भक्ति कपूर ,मंजू हरनाल नवीन सिंघल , उषा नागर, शशि सिंगल, विनीत गुप्ता मंजू , के एम अग्रवाल ,तृप्ति मित्तल, नवीन गुप्ता, कान्हा गर्ग, रविंद्र रस्तोगी, रानी भोला, सुमन ,आदि लोग मौजूद रहे।
पंजीकरण के लिये निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें :
7534840064 अनामिका जिंदल, 9897904633 तृप्ति मित्तल, 7055201525 प्रदीप गर्ग,807701116 संजय गर्ग।
Recent Comments