Wednesday, November 20, 2024
HomeNationalप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण 15 जनवरी से देश के...

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण 15 जनवरी से देश के सभी राज्‍यों में होगा शुरू, जानिये क्‍या होगा फायदा

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) का तीसरा चरण देश के सभी राज्यों में करीब 600 जिलों में शुक्रवार से शुरू होगा। कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस चरण में कोरोना से जुड़े कौशल विकास पर फोकस होगा। मंत्रालय के मुताबिक स्किल इंडिया मिशन पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत 2020-2021 के योजना काल में आठ लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है,

जिसके लिए 948.90 करोड़ रुपये का आंवटन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 729 प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र तथा 200 से अधिक आइआइटी द्वारा चलाया जाएगा। सरकार ने पीएमकेवीवाई 1.0 तथा पीएमकेवीवाई 2.0 के अनुभवों के आधार पर नए संस्करण में कोरोना के कारण पैदा हुई मौजूदा स्थितियों को देखते हुए और सुधार किया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई, 2015 में स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी और इसके तहत महत्वपूर्ण पीएमकेवीवाई से इसमें गति आई। पीएमकेवीवाई 3.0 का शुभारंभ केंद्रीय कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे। इस मौके पर राज्यमंत्री राज कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को राज्यों के कौशल विकास मंत्री तथा सांसद भी संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments