Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandकिरायेदार युवती ने दोस्त बुलाकर मकान मालिक पर हमला कराया

किरायेदार युवती ने दोस्त बुलाकर मकान मालिक पर हमला कराया

देहरादून(आरएनएस)।  किरायेदार युवती ने अपने दोस्त बुलाकर मकान मालिक पर हमला बोल दिया। हमले में मकान मालिक के कान के पास चाकू लगा। वह किसी तरह बचे। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। सैनिक कॉलोनी केहरी गांव में हुई घटना को लेकर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि सुनील सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी केहरी गांव ने मंगलवार को तहरीर दी। बताया कि उनके मकान में एक हफ्ता पहले पास के मकान से कमरा छोड़कर एक युवती किराये पर रहने के लिए आई। आरोप है कि वह अपने दोस्त सचिन को बदमाश बताते हुए रोब दिखाती है। आरोप है कि युवती शराब पीकर हंगामा करते हुए गाली गलौच करती है। युवती की मंगलवार को किसी बात को लेकर सुनील की पत्नी से कहासुनी हुई। युवती को चुप रहने को कहा गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद वह अपने दोस्तों को लेकर सुनील के रेस्टोरेंट पर पहुंची। वहां हमला करते हुए सुनील पर चाकू से वार किया गया। वह किसी तरह बचे। इस दौरान कान के पास चाकू लगने से हल्का घाव हुआ। आरोप है कि इसके बाद युवती और सचिन दोनों ने पीड़ित को फोन कर धमकाया। मामले में युवती और उसके दोस्त के खिलाफ हमले और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments