Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowशिक्षिका ने भाईयों समेत छह लोगों पर कराया केस

शिक्षिका ने भाईयों समेत छह लोगों पर कराया केस

ऋषिकेश(आरएनएस)।  बापूग्राम स्थित सुमन विहार निवासी एक शिक्षिका ने दो भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए 90 वर्षीय पिता के इलाज और मृत्यु के दौरान बदलसूलकी करने का भी आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गीता लोधी पत्नी नंदकिशोर निवासी सुमन विहार, बापूग्राम ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि वह शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। पिता ओम सिंह बीमारी से ग्रस्त थे। बीते 14 अक्तूबर को पति नंदकिशोर ने पिता को जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि भाई मंशाराम और देवेंद्र समेत उनके परिवार के सदस्यों ने पति से पिता के इलाज संबंधी दस्तावेज छीनने की कोशिश की। इसकी शिकायत जौलीग्रांट चौकी में की गई। बताया कि इसी बीच पिता ओम सिंह का निधन होने के बाद आरोपियों ने अस्पताल में शव छीनने की भी कोशिश की। पुलिस के दखल के बाद उन्हें पिता का शव दिया गया। बापूग्राम में बामुश्किल शव घर लेकर पहुंचने पर दोनों भाइयों और परिवार के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं मारपीट करते हुए घर का गेट तोड़ दिया। विवाद में मोबाइल को भी जमीन पर पटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मंशाराम, देवेंद्र, मधु, सुधा, अभिषेक और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments